शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी कांग्रेस (MP Congress) का बाल कांग्रेस (baal Congress) फिर विवादों में है। इस बार बाल कांग्रेस उम्र के बाद अब जाति (Caste) के कारण विवादों में है। बाल कांग्रेस में शामिल होने वाले बच्चों से उनकी जाति पूछी जा रही है। बाल कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म में जाति का कॉलम दिया गया है। इसके कारण कांग्रेस परनाबालिग सदस्यों को जातिवाद का पाठ पढ़ाने का आरोप लग रहा है।
इसे भी पढ़ेःBIG BREAKING: MP में लापता 3 बच्चों के शव मिले, आज सुबह तालाब में मिली लाश
मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा (BJP targets Congress in Bal Congress case) है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी (BJP spokesperson Pankaj Chaturvedi)ने ट्वीट कर कांग्रेस पर साधते हुए लिखा कि- ‘कांग्रेस बचपन से ही जातिवाद (Casteism) का ज़हर घोलती है। बाल कांग्रेस के फ़ार्म में भी जाति। इतना निम्न स्तर लाती कहाँ से है @INCMP ।अंकल @OfficeOfKNath कुछ उत्तर दें। तुष्टिकरण, जातिवाद, फूट डालो ये अब अब नहीं’
कांग्रेस बचपन से ही जातिवाद का ज़हर घोलती है। बाल कांग्रेस के फ़ार्म में भी जाति। इतना निम्न स्तर लाती कहाँ से है @INCMP ।अंकल @OfficeOfKNath कुछ उत्तर दें। तुष्टिकरण, जातिवाद, फूट डालो ये अब अब नहीं। @BJP4MP @LokendraParasar @ANI pic.twitter.com/1zHDEoGXSF
— Pankaj Chaturvedi (@impankaj71) December 5, 2021
बता दें कि 14 नवंबर 2021को बाल दिवस के मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM KamalNath) ने बाल कांग्रेस नामक एक नए ‘गैर राजनीतिक ’संगठन की स्थापना की थी। पार्टी के अनुसार इसमें 16 से 20 वर्ष की आयु के किशोर सदस्य शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। कमलनाथ ने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जिस स्कूल में तुम गए हो वह किसने बनाया है, जहां राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं।
कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि इनके पास बहुत सारी यूनिवर्सिटी केस हैं, फेसबुक, व्हाट्सएप वाली युनिवर्सिटी, जिससे ये युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां तो दुनिया से लोगों का संबंध ही नहीं था। कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का क्रेडिट इंदिरा गांधी को जाता है. पाकिस्तान के दो हिस्से हुए तो बांग्लादेश बना. आपका ध्यान मोड़ने के लिए ये आज सर्जिकल स्ट्राइक का नाटक करते हैं। हमनें 100000 पाकिस्तानी सैनिकों को कैद किया, बांग्लादेश बना। अटल बिहारी वाजपेई ने इंदिरा गांधी को दुर्गा मां कहा और यह आज हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं।