सदफ हामिद, भोपाल। यदि आप राजधानी भोपाल में रहते हैं और मिनरल वाटर (mineral water) खरीदकर पीते हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस खबर को पढ़ने और वीडियो देखने के बाद आप मिनरल वाटर लेने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। दरअसल राजधानी भोपाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लोग मिनरल वाटर डब्बे (कैंपर) में नाली से निकले पाइपलाइन के लीकेज से पानी भर रहे हैं।  VIDEO सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। VIDEO राजधानी के कोलार रोड का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो की सच्चाई का Lalluram.Com पुष्टि नहीं करता है। 

https://youtu.be/XMSQYUcgMyw

वहीं मामले में एडिशनल एसपी अंकित जयसवाल ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नाले से निकले पाइपलाइन से कुछ लोग कैंपर में पानी भर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी बिंदू सामने आएंगे उसके आधार कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले राजधानी के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर गंदे पानी से सब्जी धोते एक युवक का वीडियो सामने आया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने हनुमानगंज थाने में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कार्रवाई की थी।