सुशील खरे, रतलाम। कोरोना संक्रमण रोकने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे फ्री वैक्शीनेशन अभियान में बड़ी लापरवाही सामने आई है। टारगेट पूरा करने के चक्कर में एक ऐसी महिला को दूसरे डोज लगाए जाने का मैसेज आया, जिसकी मौत हो चुकी है। विभाग ने बकायदा महिला के नाम से दूसरे डोज लेने का मैसेज उनके पुत्र के फोन पर भेजा।
जानकारी के अनुसार मामला जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरदा का है जहां वैक्सीन का दूसरा डोज एक मृत महिला को लगाया गया है। घटना का खुलासा होने के बाद मृत महिला के पुत्र दिनेश का कहना है, यदि मेरी मृत मां को वैक्सीन लग सकती है तो मेरे पूर्वजों को भी उपर जाकर वैक्सीनेशन किया जाए।
जानकारी के अनुसार मृतक पदम भाई को कोविड-19 दूसरा डोज कोविशील्ड लगायें जाना का मैसेज तक आ गया। बता दें कि 10 अक्टूबर 2021 को महिला की मृत्यु हो चुकी है। मृत महिला के पुत्र दिनेश ने पंचायत सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से इस बारे में जानना चाहा तो, उनका कहना है डॉक्टर से बात करों। डॉक्टर का कहना है जहां शिकायत करना हो कर दो। डॉक्टर के इस अप्रत्याशित जवाब से पुत्र सन्न रह गया। कोई भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है।