शब्बीर अहमद, भोपाल। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। पंचायत चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रों में 3 साल से जमे अधिकारी हटाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने गृह विभाग (home department) और राजस्व विभाग (Revenue Department) को अधिकारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने कहा है।
तीन साल या इससे ज्यादा समय से निर्वाचन क्षेत्रों में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को हटाया जाएगा। साथ ही राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिव के भी तबादला होगा।
साथ ही पंचायत क्षेत्रों में अब नहीं होगा कोई भी नया काम शुरू होगा। आयोग ने सरकार को सख्त मॉनीटरिंग का निर्देश भई दिया है। प्रदेश की 52 जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण 14 दिसंबर को होगा। फाइनल वोटर लिस्ट 6 दिसंबर को प्रकाशित होगी।
उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह तैयार
पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिह्न राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयार कर लिया है। कपड़े, बर्तन, फ्रॉक, स्कूल समेत चुनाव चिन्ह में घर गृहस्थी का पूरा सामान इस बार चुनाव चिह्न में देखने को मिलेगा। जिला पंचायत के लिए 39, जनपद सदस्य के लिए 23, सरपंच सदस्य के 24, पंच के 10, 24 चुनाव चिह्न रिज्व में रखा गया है। कुल 3.39 लाख जिला पंचायत, जनपद, सरपंच और पंच पद के लिए चुने जाने हैं।