CORONA वैक्सीन के बूस्टर डोज और बच्चों के लिए अब तक टीका आने को लेकर अस्पष्टता, विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले सभी लोगों की जांच करवा रही है. कोरोना से संक्रमित सभी 17 लोगों के सैंपल की जीनोम सिक्वेन्सिंग कराई गई है, जिससे कि इनमें कोरोना के नए वारिएंट ‘ओमिक्रॉन’ है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा सके. ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज तंजानिया से दिल्ली आया था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के मामले कम होते देख लोगों ने कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना कम कर दिया है, लेकिन अभी वो समय है, जब सभी को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें जल्द से जल्द इसे लगवा लेना चाहिए.
आप भी रहें सावधान: Sex Racket का पर्दाफाश, Honeytrap में फंसकर लोग कर लेते थे अपनी जिंदगी बर्बाद, युवतियां फिजिकल रिलेशन बना करती थीं ब्लैकमेल
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के आने से पहले ही दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थीं. इस वायरस का सामना करने के लिए दिल्ली सरकार ने लोकनायक अस्पताल में 40 आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं, साथ ही ऐसी व्यवस्था की गई है कि जरूरत पड़ने पर 500 बेड तत्काल शुरू किए जा सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित सभी देशों से आने वाली फ्लाइट को बंद नहीं करने के फैसले पर स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कहा कि यह बहुत दुखद है. देश में पिछले 4 दिनों में अब तक 21 नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर इन देशों से आने वाली फ्लाइट को कुछ समय तक बंद करने की अपील की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. विदेशों से हमारे देश में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा फ्लाइट्स आती हैं, इसलिए दिल्ली को इससे सबसे ज्यादा खतरा है. केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग मान लेनी चाहिए और ओमिक्रॉन वेरिएंट से प्रभावित सभी देशों से आने वाली फ्लाइट को जल्द से जल्द बंद कर देना चाहिए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें