लखनऊ/रायपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस यूपी में अपना जनाधार बनाने में लगी हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार रात फिर उत्तर प्रदेश रवाना हो रहे हैं. इस बार उनका मोर्चा पूर्वांचल में लगा है. यहां बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा में कांग्रेस का एक किसान सम्मेलन है.
वहीं वाराणसी में अन्य पिछड़ा वर्ग और व्यापारी समुदाय के अलग-अलग क्लोज डोर मीटिंग भी प्रस्तावित हैं. यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 7 बजे रायपुर से वाराणसी के लिए रवाना होंगे. उनको रात में वहीं रुकना है. सुबह वे बस्ती जिले के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे रुधौली विधानसभा के बैड़वा समय माता स्थान भानपुर में कांग्रेस ने एक किसान सम्मेलन आयोजित किया है. भूपेश बघेल इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें AICC के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित प्रमुख नेता भी मौजूद रहने वाले हैं. यह पहली जनसभा होगी जिसमें भूपेश बघेल के साथ प्रियंका गांधी मौजूद नहीं होंगी. बस्ती सम्मेलन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी के एक होटल में पिछड़ा वर्ग और व्यापारी समाज के प्रमुख लोगों से अलग-अलग चर्चा करेंगे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस सम्मेलन में गन्ना किसानों का मुद्दा उठाएगी. रुधौली में ही एक चीनी मिल है. पिछले साल के पेराई सत्र में इसने किसानों का 40 करोड़ रुपए का भुगतान बाकी लगाया था. इस बेरुखी की वजह से क्षेत्र में गन्ने का क्षेत्रफल कम हुआ है. पूर्वांचल के दूसरे जिलों खासकर कुशीनगर और महाराजगंज की चीनी मिलों का भी यही हाल है.
Read more – India under Omicron Threat; 21 Cases Reported So Far
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक