चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस का अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) के खिलाफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) भी थे और उनके साथ आए दिन हो रहे विवाद के कारण ही उन्हें सीएम पद से हाथ धोना पड़ा था. कैप्टन ने बाद में कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया और सिद्धू पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं अब AICC के को-ऑर्डिनेटर और पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल (AICC coordinator Pritpal Singh Balliawal) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.
कहां हो गुरू ?, केजरीवाल के घर के बाहर सिद्धू ने दिया धरना, AAP प्रवक्ता ने कहा- ‘मैं उन्हें सीरियसली नहीं लेता’
बालियावाल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए अपने इस्तीफे में लिखा है कि आपने पंजाब कांग्रेस की कमान गलत हाथों में सौंप दी है. जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को पार्टी में तरजीह दिए जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि हाईकमान के इस निर्णय से भी मैं आहत हुआ हूं. उन्होंने सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हम 2022 विधानसभा चुनाव जीतने में पूरी तरह से सक्षम थे, लेकिन आपने सिद्धू को कमान सौंप दी. जिसके बाद की सरकार विरोधी टिप्प्णियों से बचाव करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने लिखा कि हालांकि सीएम चन्नी अच्छा काम रहे हैं, लेकिन सिद्धू द्वारा रोजाना किए जा रहे ट्वीट पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
CM फेस पर सिद्धू ने उड़ाया केजरीवाल का मजाक, कहा- ‘AAP को पंजाब में दूल्हा नहीं मिल रहा’
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे. वे लगातार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भी फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं. यहां तक कि एक बार चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनका वीडियो भी वायरल हो गया था.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें