एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने क्रूरता की सारी हद पार कर दी. गर्भवती पत्नी को बंधक बनाकर रातभर पीटता रहा. महिला हाथ जोड़कर रोती रही, लेकिन जल्लाद पति का दिल नहीं पिघला. लगातार पांच घंटे की पिटाई से महिला के गर्भ का बच्चा मर गया. पीड़िता ने सुबह होते ही थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की.

 

मेरठ में एक युवक ने शराब पीकर गर्भवती पत्नी को रात में बंधक बना 5 घंटे तक पीटा. महिला अपनी जान बचाने के लिए रात भर हाथ जोड़ती रही. पति का दिल नहीं पसीजा. गर्भवती का गर्भ गिर गया. रात में कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. युवक ने पत्नी को घर से निकाल दिया. बता दें कि लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के खुशहालनगर निवासी तरन्नुम (22) की शादी 13 माह पहले लिसाड़ीगेट निवासी आदिल के साथ हुई है. महिला का कहना है की पति शराब पीकर मारपीट करता है. पीड़िता ने बताया की 4 दिसंबर की रात को पति ने शराब पीने के लिए दो हजार रुपए मांगे. शराब के लिए पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया. आरोप है कि रात में पति ने बंधक बनाकर पत्नी को बेरहमी से पीटा.

इसे भी पढ़ें – शिक्षक ने छात्राओं को स्कूल में रोका, फिर रात में नशीली खिचड़ी खिलाकर की घटिया हरकत, किसी को बताने पर दी परीक्षा में फेल करने की धमकी

पीड़िता रोती बिलखती रही, लेकिन पति ने एक नहीं सुनी. पीड़िता ने बताया कि मुझे बताने में भी शर्म आ रही है की पति इस तरह से मारपीट कर सकता है. 5 दिसंबर को महिला की हालत बिगड़ गई. पीड़िता ने पति की पिटाई से गर्भपात हो गया. पीड़िता ने बताया की यह पति नहीं जल्लाद है. आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न करता है. कभी बंधक बनाकर मारपीट करता है तो कभी गाली गलौज करता है. अपने दोस्त के साथ में शराब पीता है उसके बाद मारपीट करता है. पीड़िता ने कहा की ससुराल पक्ष के लोगों से भी पहले शिकायत की थी, लेकिन वह भी पति का ही पक्ष लेते हैं. आरोपी पति ने पत्नी को घर से निकाला तो पीड़िता ने बहन के घर शरण ली.

Read more – India under Omicron Threat; 21 Cases Reported So Far