दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने सोमवार को फिर एक महिला की जान ले ली। झोलाछाप डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला की बाबासीर बीमारी को जड़ से मिटाने का दावा किया था। इलाज के लिए पहुंची महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया। वैसे ही महिला की मौत हो गई। परिजनों के आरोप के बाद गाडरवारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला रसिंहपुर जिले के गाडरवारा का है।
जानकारी के मुताबिक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बासीर की बीमारी को जड़ से मिटाने का जिम्मा लिया था। बुजुर्ग महिला सोमवार को डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंची। झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने ने महिला को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पुलिस मामला दर्ज करने की बात कही।