बस्ती. शिवहर्ष किसान पीजी डिग्री कॉलेज में प्रस्तावित छात्र संघ का चुनाव निरस्त कर दिया गया है. वोटिंग से पहले चुनाव निरस्त होने से छात्रों में भारी आक्रोश है. छात्र धरने पर बैठ गए हैं. पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे कई विद्यार्थी लहूलुहान हो गए हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशुतोष दुबे गोलू और कई आंदोलनकारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
बता दें कि शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी ने चुनाव निरस्त करने का फैसला किया है. डिग्री कॉलेज के लेटर पैड पर जारी एक आदेश में कहा गया है कि ‘महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव अशांति व असुरक्षा के वातावऱण में संपन्न कराना संभव नहीं हो पा रहा था, जिसके फलस्वरूप प्राधिकृत नियंत्रक/जिलधिकारी बस्ती के सहमति से छात्र संघ चुनाव (सत्र 2021-22) निरस्त किया जाता है.’