बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो गया है. सभी जगहों पर गुंडे-बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. रोज दिल दहला देने वाले वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फरीदाबाद में दो बेखौफ बदमाश सरेराह हथौड़े और रॉड से एक युवक के हाथ-पैर तोड़ते नजर आ रहे हैं. फिर युवक पर गोली चला दी जाती है. इस बीच बाराबंकी से भी बर्बरता का नंगानाच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भी दो दबंग सरेराह एक युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
मामला थाना बदोसराय का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक को चोरी के आरोप में बीच सड़क पर दो व्यक्ति बर्बरता के साथ पिटाई कर रहे हैं. युवक हाथ जोड़कर बार-बार बोल रहा है कि मैंने चोरी नहीं की है, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी जा रही है. जमकर लात-घूसे बरसाई जा रही है. राहगीरों के बीच-बचाव के बाद भी दबंग पिटाई करते रहे. युवक दबंगों से छोड़ने की लगातार गुहार रहा है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – इंसानियत शर्मसार : दो बेखौफ बदमाश सरेराह हथौड़े और रॉड से तोड़ते रहे युवक के हाथ-पैर, फिर चला दी गोली, भीड़ बनाती रही वीडियो
बता दें कि फरीदाबाद के बड़खल चौक में दो व्यक्ति एक युवक को हथौड़े और रॉड से पिटाई की. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां कार सवार कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला किया है. इतना ही नहीं बदमाशों ने हथौड़े से युवक के हाथ पैर तोड़ दिए. हमले में बुरी तरह से घायल युवक को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Read more – India under Omicron Threat; 21 Cases Reported So Far
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक