जबलपुर। आयकर विभाग मुंबई में पदस्थ सहायक आयकर आयुक्त प्रियंक जैन ने अपने साथ धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है. सहायक आयकर आयुक्त ने बाकायदा 3 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है. आरोपियों में एक नोटरी की भूमिका भी है. दरअसल पूरा मामला फर्जी नोटराइट शपथ पत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने सहायक आयकर आयुक्त की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एएसपी रोहित काशवानी ने बताया कि गांधीगंज निवासी प्रियंक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जो वर्तमान में सहायक आयकर आयुक्त के पद पर मुंबई में पदस्थ है. जिन्होंने ने 28 अगस्त 2021 को शपथ पत्र बनवाने बलदेव बाग स्थित आरएस ऑनलाइन पहुंचे थे. जहां उनका गलत आदमी ने शपथ पत्र बना दिया. इसी बात को लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल प्रोपराइटर सुमित जैन स्टांप पेपर उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए सुमित की माता ममता जैन अधिकृत हैं, लेकिन सुमित जैन द्वारा नोटरी के लिए आनंद मोहन चौधरी से परिचय कराया जाता है. आरएस ऑनलाइन में आने वाले सभी लोगों की नोटरी आनंद मोहन चौधरी करते हैं. 28 अगस्त 2021 को जब सहायक आयुक्त शपथ पत्र बनवाने अपने मित्र राजदीप साहू के साथ बलदेव बाग स्थित आरएस ऑनलाइन कार्यालय पहुंचे, तो वहां पर आनंद मोहन चौधरी ने स्टांप पेपर में बाकायदा नोटिस टिकट लगाई. उसी ने खुद नोटरी की मुहर लगाई और एक रजिस्टर में मेरे हस्ताक्षर भी करवाए.
लखनऊ में लगा फर्जीवाड़े का पता
29 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में सहायक आयुक्त की पत्नी तन्वी के अधिवक्ता द्वारा सहायक आयकर आयुक्त प्रियंक जैन के नोटरी की वैधानिकता को ही चैलेंज कर दिया. कोर्ट में कहा गया है कि ये नोटरी फर्जी है. वहीं आनंद मोहन चौधरी ने साफ किया है कि 28 अगस्त को उन्होंने प्रियंक जैन के शपथ पत्र की नोटरी नहीं की थी. आनंद मोहन चौधरी ने प्रियंक के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. इस पर प्रियंक ने अपने बड़े भाई डॉक्टर मयंक जैन को आरएस ऑनलाइन कार्यालय बल्देवबाग भेजा. तब सच्चाई पता चली कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है.
कोर्ट केस में देना था सपथ पत्र
सहायक आयुक्त के खिलाफ पत्नी तन्वी जैन ने घरेलू हिंसा का केस लगा रखा है. जिसका केस लखनऊ में चल रहा है. मामले में सहायक आयुक्त को उनअपनी आय, संसाधनों और जिम्मेदारियों के बावत शपथ पत्र पर जानकारी देनी थी. आरोपियों ने फर्जी नोटरी पत्र जारी कर दिया. पत्नी के वकील ने कोर्ट में इसे मुद्दा बनाया, तब इसका खुलासा हुआ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक