शिवम मिश्रा. रायपुर. पाकिस्तान से आतंकी फंडिंग के मामले में पिछले 8 साल से फरार आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर पुलिस ने 8 साल से फरार फरारी आरोपी को दुर्गापुर नगरी के बी-जोन क्वाटर से गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपी दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मी राजू खान बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा रहा है. पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक राजू खान समेत 4 लोगों के खाते में पाकिस्तान से फंडिंग होती थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी फंडिंग से जुड़े एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दुर्गापुर के महिष्कापुर क्वाटर से फरार आरोपो राजू को गिरफ्तार किया है.
राजू खान फिलहाल दुर्गापुर स्थित इस्पात संयंत्र में कार्यरत था. दुर्गापुर न्यायालय में आरोपी को पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया है. आरोपी को लेकर पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी राजू खान आतंकी समूहों से जुड़ा हुआ था. छत्तीसगढ़ पुलिस लंबे समय से दुर्गापुर निवासी राजू खान उर्फ राजू सिंह की तलाश कर रही थी. राजू पर आरोप है कि वर्ष 2013 में आतंकियों की फंडिंग का जो मामला उजागर हुआ था, इस मामले में राजू के खाते में भी पैसे आते थे. रायपुर पुलिस अब इस आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने की तैयारी है. उम्मीद है कि इस मामले में और संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक