गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में कहा कि ‘प्रधानमंत्री का पूर्वांचल की धरती पर स्वागत अभिनन्दन और प्रधानमंत्री जी का विशेष आभार जिन्होंने विपक्ष के लिए असंभव हो चुके काम को सम्भव किया. इसीलिए कहा जाता है मोदी है मुमकिन है. गोरखपुर कारखाने के लिए 24 वर्षो तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली. गोरखपुर का कारखाना पहले की तुलना में 4 गुना बड़ा बना. ये मोदी जी की वजह से सम्भव हो पाया.’
सीएम योगी ने कहा कि ‘इसी पूर्वी उत्तर प्रदेश में विषाणुजनित इंसेफ्लाइटिस से हजारों मौतें होती थीं, सरकारें मौन रहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री जी की संवेदना से एम्स का शिलान्यास 2016 में हुआ, और आज लोकार्पण हो रहा है. कोरोना में प्रधानमंत्री का दुनिया ने लोहा माना है,पहले जबतक ये कन्फर्म होता था सैम्पल पुणे से आने में कि इंसेफ्लाइटिस है, तब तक व्यक्ति के लिए देर हो जाती थी, लेकिन आज अत्याधुनिक लैब्स का लोकार्पण होकर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है. आप सबका आभार,अभिनन्दन, जय जय श्रीराम.’