दिल्ली. पदमावत की रिलीज से पहले रोजाना दर्जनों विवाद हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि फिल्म का पीछा विवाद छोड़ने वाले नहीं हैं. आज के दिन पदमावत के निर्माताओं के लिए क राहत भरी खबर है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की फिल्म पर रोक लगाने के लिए दायर की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि सभी राज्यों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी किस्म की राहत न देते हुए अपने आदेश को बरकरार रखा और राज्यों को नसीहत भी दी कि वे उसके आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करें.