लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 8 दिसंबर यानी बुधवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ‘महिला घोषणा पत्र’ जारी करेंगी. इसके लिए दोपहर 12 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. महिला मेनिफेस्टो में रोजगार, सुरक्षा और सम्मान के अहम मुद्दे शामिल होंगे.
बता दें कि यूपी के चुनाव में महिला सुरक्षा अहम मुद्दा रहा है. प्रियंका गांधी सीएम योगी के कार्यकाल में हुई बलात्कार की घटनाओं का मुद्दा उठाती रही हैं. चाहे वह उन्नाव हो या हाथरस, प्रियंका गांधी की कोशिश रही है कि वह फ्रंट पर नजर आएं. यूपी में सियासी जमीन मजबूत करने के लिए कांग्रेस शक्ति साधना में जुटी है और कोशिश है कि शक्ति के रूप में महिलाओं को साधकर कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार किया जाए. यूपी में चेहरा प्रियंका गांधी हैं. उन्हीं के इस चेहरे के साथ तमाम घोषणाओं के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है.