सुनील शर्मा, भिंड। भिंड में एक किशोर की समझदारी से उसकी बहन का कातिल चाचा पुलिस की गिरफ़्त में आ गया। पुलिस ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए इस ऑनर किलिंग के मामले का खुलासा किया है। पूरे मामले का खुलासा सीएसपी आनंद राय ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ दो दिन पहले मुनेंद्र भदौरिया नाम का किशोर अपनी बहन के साथ देहात थाने पहुंचा था, जिसने बताया की उनकी बड़ी बहन प्रिया एक दिसम्बर से गुमशुदा है। जब पुलिस ने दोनो भाई बहनों से बात की तो उन्होंने अपने फ़ौजी चाचा पर शक ज़ाहिर करते हुए गुमशुदा बहन के साथ कुछ कर देने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। मामले के लिए सीएसपी आनंद राय द्वारा एक विशेष दल गठित कर देहात थाना प्रभारी को जांच में लगाया था।
फरियादी बच्चे मुनेंद्र ने बताया कि, उसके चाचा ने तीस नवम्बर को ग्वालियर में थे, जहां उन्होंने किसी लड़के के साथ प्रिया को देखा था। इसी ग़ुस्से में वह भिंड आ गए थे। एक दिसंबर को जब मुनेंद्र स्कूल गया था। उसी दौरान उसकी बहन प्रिया ग़ायब हो गई। स्कूल से आने पर उसने सब जगह तलाश की लेकिन वह नही मिली तो चाचा इन्दल सिंह ने बताया की वह बाज़ार गयी है ,जब शाम तक वह नही आयी तो चाचा ने कहा कि प्रिया गुना मौसी के पास चली गई है। जहां उसकी बहन चित्रा पहले से रहने गयी थी। लेकिन असल में वह गुना पहुंची ही नही थी। जब उसकी मौसी और बहन चित्रा से बात हुई तो यह बात सामने आई, जिसके बाद मौसी और बहन दोनो भिंड आए और मुनेंद्र के साथ पहुँच कर पुलिस को जानकारी दी।
इस तरह खुला राज से पर्दा
बच्चों के कथन के आधार पर पुलिस दल ने भी जाँच शुरू की इस बीच जब संदेही चाचा फ़ौजी इन्दल सिंह भदौरिया से पूछताछ की तो वह बार बार अलग अलग जानकारी देते हुए गुमराह करने लगा। ऐसे में पुलिस का शक और गहरा हुआ और मनोवैज्ञानिक तरीक़े से उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपहृत प्रिया का गला घोट कर हत्या करने का जुर्म क़बूल कर लिया।
इस तरह वारदात को दिया था अंजाम
उसने बताया कि उसने ग्वालियर में एक मॉल के बाहर खड़ी कार में तीन लड़कों के साथ अपनी भतीजी प्रिया को देखा था। जिससे ग़ुस्से में आकर उसने भतीजी का गला घोंट दिया। बाद में ट्रैक्टर में रख कर उसके शव को एक कम्बल में लपेट कर बड़े पत्थर से बांधकर क़्वारी नदी में फेंक दिया था। आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक युवती का शव क़्वारी नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक