चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 के टीके की दूसरी डोज ली. उन्होंने कोरोना से बचने के लिए लोगों से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण की काफी संभावना है, ऐसे में वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है. ओमिक्रॉन के मद्देनजर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभागों को टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दिया, ताकि राज्यभर में पूरी पात्र आबादी को कवर किया जा सके.
पत्नी की मौत के बाद विधुरों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, उम्र की गई तय, सेवामुक्ति के बाद नौकरी पर भी सरकार का U-Turn
राज्य में अब तक कोविड टीकाकरण की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 2.46 करोड़ पात्र आबादी में से 1.66 करोड़ (80 प्रतिशत) को पहली डोज दी जा चुकी है और लगभग 38 प्रतिशत यानी 79.87 लाख लोगों को इसकी दूसरी डोज दी गई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास मंगलवार तक 46 लाख खुराक का स्टॉक उपलब्ध है और मिशनरी मोड में शेष आबादी को कवर करने के लिए चिकित्सा या पैरामेडिकल टीमें सक्रिय रूप से टीकाकरण में लगी हुई हैं. इसके अलावा रोजाना करीब 30 हजार टेस्ट कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए किए जा रहे हैं. आगे स्वास्थ्य सचिव ने चन्नी को अपडेट किया कि विभाग नए वेरिएंट के नए प्रकोप की किसी भी संभावना का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि पर्याप्त सामग्री और उपकरण खरीद लिए गए हैं.
CM चन्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘पंजाब का उत्थान रोकने के लिए अमरिंदर, SAD और भाजपा ने मिलाया हाथ’
वायरस के नए स्वरूप के कारण ताजा लहर की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अब तक की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हालांकि राज्य में ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें