जोहांसबर्ग– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से शुरू हो रहा है। जहां टीम इंडिया के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है। तो साउथ अफ्रीका सूपड़ा साफ करने की तैयारी में रहेगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया के खेल पर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि भारतीय टीम अपने इस दौरे में अबतक उम्मीदों के विपरीत खेलती नजर आई है। इंडियन गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिखाया। लेकिन बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। कप्तानी भी कुछ खास देखने को नहीं मिली है। ऐसे में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंडियन टीम पर सबकी नजर रहेगी।
मैदानी आंकड़े हैं शानदार
भले ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में मुकाबला खेल रही है। लेकिन जिस मैदान पर अब टीम इंडिया का मुकाबला होना है। वहां साउथ अफ्रीका कभी भी भारत को हरा नहीं सका है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहांसबर्ग के वांडर्स मैदान में खेला जाएगा। जहां मैदानी आंकड़े शानदार है। इस मैदान में भारतीय टीम ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से 1 टेस्ट मैच में तो टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। तो वहीं बाकी के 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। मतलब इस मैदान में अबतक भारतीय टीम कोई भी टेस्ट मैच हारी नहीं है।
साल 2013 में जब टीम इंडिया इस मैदान पर खेली थी थो धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन मौजूद टीम के ज्यादातर बल्लेबाज इस मुकाबले में खेल रहे थे। विराट कोहली ने पिछली बार इस मैदान पर शानदार बल्लेबाजी की थी। और पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। तो वहीं चेतेश्वर पुजारा जो इस पूरे सीरीज में फ्लॉप चल रहे हैं। साल 2013 में इस मैदान में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार 153 रन की पारी खेली थी। तो वहीं ईशांत और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैदान में भारतीय टीम ने साल 2006 में द्रविड़ की कप्तानी में जीत हासिल की थी।

रन बनाने की है चुनौती
भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती टॉप ऑर्डर का बुरी तरह से फेल होना है। मौजूदा सीरीज के शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से, विराट कोहली ने पिछले मैच में जरूर शानदार शतक लगाया। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के सभी दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं।
अब तक गेंदबाजों का शानदार खेल
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जरूर भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किसी को समझ नहीं आया। लेकिन अबतक भारतीय टीम ने सीरीज के दोनों ही मैच में 20 विकेट हासिल किए हैं। जिसकी तरीफ हर ओर हो रही है। कुल मिलाकर इंडियन गेंदबाजों ने अबतक बेहतर खेल दिखाया है। उम्मीद है कि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी शानदार खेल दिखाने में कामयाब होंगे।

पहले ही सीरीज जीत चुका है साउथ अफ्रीका
3 टेस्ट मैच की सीरीज को साउथ अफ्रीका पहले ही अपने नाम कर चुका है। सीरीज में शुरुआत दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 72 रन से शिकस्त मिली, तो दूसरे टेस्ट मैच में 135 रन से हार का सामना करना पड़ा है।