लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को लुभाने के लिए अलग कार्ड खेलकर कांग्रेस अभियान में बढ़त लेने के प्रयास में लगातार लगी हुई है. इसी सिलसिले में आज पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में पार्टी का महिला घोषणापत्र जारी करेंगी.
यह पहला मौका होगा जबकि प्रदेश में चुनाव के पहले कोई भी दल विशेष तौर पर महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी करेगा. इस घोषणा पत्र में प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं के लिए पहले की गई घोषणाओं में कुछ और बिंदु शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं के मुद्दे पर कांग्रेस बेहद मुखर रही है. इसलिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दो घोषणापत्र जारी करने का फैसला किया है. इनमें से एक घोषणापत्र महिलाओं पर केंद्रित होगा और दूसरा समग्र घोषणापत्र होगा. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा महिलाओं के लिए प्रतिज्ञा स्वरूप कई घोषणाएं कर चुकी हैं. माना जा रहा है कि पार्टी के महिला घोषणापत्र में अब तक की गईं प्रतिज्ञाओं के अलावा कुछ नई घोषणाएं होंगी. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि पार्टी का महिला घोषणा पत्र महिला सशक्तीकरण की राह में मील का पत्थर साबित होगा.
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक उत्तीर्ण युवतियों को स्कूटी देने का वादा किया है. महिलाओं को सालाना रसोई गैस के तीन मुफ्त सिलिंडर देने की घोषणा भी की है. महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा और नए सरकारी पदों में आरक्षण प्राविधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति का ऐलान भी किया गया है.
इसके साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकतार्ओं को 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने तथा वृद्धावस्था व विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1,000 रुपये करने की घोषणा भी पार्टी की ओर से की जा चुकी है. प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की जा गई है.