नई दिल्ली/लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लाल टोपी पहनकर संसद भवन पहुंचे. अखिलेश यादव संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने PM के लाल टोपी वाले बयान पर कहा कि लाल रंग रिश्तों का रंग होता है. उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है.

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लाल रंग क्रांतिकारियों का रंग है. लाल रंग भावनाओं का रंग है. किसान आंदोलन में लोगों की जान गई. भाजपा लोगों की भावनाओं को नहीं समझती है. उत्तर प्रदेश से बीजेपी जा रही है. अब यूपी में बदलाव तय है.

बता दें कि मंगलवार को गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा था कि लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट है. इसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि यह भाजपा के लिए अलर्ट है. अब उत्तर प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है.