राकेश चतुर्वेदी भोपाल। पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता कमलनाथ में शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रदेश की शिवराज सरकार से पूछा है कि चुनावी एजेंडा के तहत नामकरण की राजनीति, इवेंट, मेगा शो, आयोजन, उत्सव, जश्न से यदि पूरी हो चुकी हो तो वह प्रदेशवासियों के सामने यह स्पष्ट करें कि जिस तरह से देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे है। कोरोना के नये वेरियंट की दस्तक हो चुकी है तो उससे निपटने के लिये सरकार ने अभी तक क्या तैयारियां व क्या इंतजाम किये है?
प्रदेश की शिवराज सरकार चुनावी एजेंडा के तहत नामकरण की राजनीति, इवेंट, मेगा शो, आयोजन, उत्सव, जश्न से यदि फ़्री हो चुकी हो तो वह प्रदेशवासियो के सामने यह स्पष्ट करे कि जिस तरह से देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लगातार व्यक्त की जा रही है,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 8, 2021
कमलनाथ ने सवाल उठाया है कि प्रदेश में सरकार ने इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन-जीवनरक्षक दवाइयों की क्या व्यवस्था व इसको लेकर क्या तैयारियाँ की है? उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बेड की कितनी उपलब्धता और अभी तक कितने बेड बढ़ाये गये है। कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था की गयी है। कितने आईसीयू बेड बढ़ाये है और ऑक्सीजन की आपूर्ति की क्या व्यवस्था की गई है। अभी वर्तमान में कितनी उपलब्धता है और भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप क्या व्यवस्था की गयी है। जीवन रक्षक दवाइयों व इंजेक्शन की वर्तमान में कितनी उपलब्धता है और भविष्य में जरूरत पडऩे पर इसकी आपूर्ति को लेकर क्या व्यवस्थाएं की गयी है?
सरकार का कुप्रबंधन खुली आंखों से देखा
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कोरोना की दूसरी लहर में शिवराज सरकार का कुप्रबंधन खुली आंखों से देखा है। लाखों लोगों की मौत इलाज, बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन के अभाव में हो चुकी है। प्रदेश की जनता को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया था। लाखों लोग उसका दर्द आज भी भोग रहे है। अब सिर्फ संदेश के वाचन से काम नहीं चलेगा, सरकार को अपनी तैयारियों व वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिये।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक