नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने आज ट्वीट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. बेनामी संपत्ति के मामले में की गई छापेमारी के खिलाफ उन्होंने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला है.
उन्होंने ट्वीट किया है ” बीजेपी और आरएसएस के लोगों सुनो, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा, मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो”.
बेनामी संपत्ति के आरोप पर लालू यादव ने एक टीवी चैनल पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.ये सब उन्हें बदनाम करने की बीजेपी की साज़िश है. जांच से हमें कोई डर नहीं है. छापेमारी को लेकर लालू ने कहा कि 22 जगह छापेमारी कहां हुई, बताइए?
लालू ने ट्वीट किया- ”छापा..छापा…छापा…छापा..छापा…किसका छापा ? किसको छापा ? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा?”
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है – ”अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले (मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, BJP को चैन से नहीं रहने दूंगा.”