राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कटनी एसपी की चिट्ठी ने मध्यप्रदेश की सियासी पारा को बढ़ा दिया है। कटनी एसपी सुनील जैन (Katni SP Sunil Jain) की इस चिट्टी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने ट्वीट करते हुए  शासकीय दस्तावेज़ों में धर्म विशेष को आतंकवादियोंके साथ जोड़ने पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- घोर आपत्तिजनक है। किसी भी धर्म को पालन करने वालों को कैसे आतंकवादियोंके साथ जोड़ा जा सकता है? यही मानसिकता समाज में विघटन पैदा करती है जिसका हम विरोध करते हैं। इस प्रकार का उल्लेख सरकारी अधिकारी शासकीय दस्तावेज़ों में करें यह असंवैधानिक है। इन पर कार्रवाई होना चाहिए।

 

बता दें कि में कटनी के एसपी की एक चिट्ठी वायरल हुआ है। चिट्ठी में एसपी सुनील जैन की इस चिट्ठी में सिख और मुसलमानों को आतंकवादियों की श्रेणी में रखा था। मामले पर हंगामा शुरू होने के बाद एसपी ने हालांकि खेद जताया है और यह सफाई भी दी है कि ऐसा धोखे से हुआ है। चिट्ठी वायरल होने के बाद बवाल मच गया है।

मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल अल्प प्रवास पर थे। उनके आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे को कटनी एसपी सुनील जैन के द्वारा सोमवार को पत्र जारी किया गया था। पत्र में जारी निर्देशों के बीच कॉलम नंबर 6 में लिखा गया है कि ‘सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।, पत्र में लिखी इसी लाइन पर बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus