तरनतारन, पंजाब। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के साथ 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में तरनतारन के नायक सूबेदार गुरसेवक सिंह भी शहीद हुए हैं. गुरसेवक सिंह तरनतारन के कस्बा खालड़ा के गांव दोदे के रहने वाले थे. आर्मी की 9 पैरा स्पेशल फोर्स यूनिट में तैनात रहते हुए उन्हें CDS जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बुधवार शाम को उनकी यूनिट ने भाई गुरबख्श सिंह और जसविंदर सिंह को फोन करके उनकी मौत की जानकारी दी. नायक गुरसेवक सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा, डीसी कुलवंत सिंह, एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने गहरा दुख जताया है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के हेलिकॉप्टर हादसे के बारे में लोकसभा में दिया बयान, कहा- ‘CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 की मौत’

 

जैसे ही गुरसेवक सिंह के निधन की खबर उनकी पत्नी जसप्रीत कौर को मिली, वे बेसुध हो गईं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. उनके पिता काबल सिंह की तबियत भी ठीक नहीं है. गांव वालों ने जानकारी दी कि गुरसेवक ने अपनी स्कूलिंग पास के ही सरकारी स्कूल खालड़ा से की थी. स्कूलिंग के बाद ही गुरसेवक ने आर्मी जॉइन कर ली थी. जॉब के साथ वह हायर एजुकेशन भी ले रहा था, जैसे ही डिग्री पूरी हुई, उसकी प्रमोशन भी होती गई. गुरसेवक की दो बहने हैं और 5 भाई हैं. पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर है. गुरसेवक सिंह 14 नवंबर को ही छुट्‌टी बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे. जाने से पहले वे परिवार के साथ बाबा बुड्ढा साहिब भी गए थे. उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी सिमरन 9 साल और छोटी बेटी गुरलीन 7 साल की है. उनका बेटा फतेह सिंह सिर्फ 3 साल का है.

 

राजनाथ सिंह ने संसद में दी जानकारी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में सेना के हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और क्रू मेंबर्स शामिल हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी पार्थिव शरीरों को शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू हो गया था. आसपास के स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. रक्षा मंत्री ने कहा कि हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जताया दुख

 

8 दिसंबर को 11.48 पर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और 12.08 पर उसका एटीसी से संपर्क टूटा

राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों को बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने जानकारी दी कि बुधवार को 11.48 पर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और 12.08 पर उसका एटीसी से संपर्क टूटा.

 

भारतीय वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की मौत हो गई थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायुसेना का जांच दल बुधवार को वेलिंगटन पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी है.