मुंबई. हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर एक व्यक्ति ने उस समय जूता फेंक दिया जब वे तीन तलाक के मुद्दे पर भाषण दे रहे थे. घटना के बाद सभा में अफरा तफरी मच गई लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.
दरअसल ओवैसी मुंबई में तीन तलाक के मुद्दे पर एक सभा में भाषण दे रहे थे. वे सरकार के रुख पर हमला करते हुए बता रहे थे कि किस तरह से सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने के नाम पर शरियत पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के गुजर बसर के लिए गुजारा भत्ता देने की भी मांग केंद्र सरकार से की. ओवैसी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह 15 लाख भले लोगों के अकाउंट में न डालें लेकिन कम से कम 15 हजार की रकम तो तलाक पीड़ित महिलाओं को दे सकते हैं.
ओवैसी अपने भाषण में लगातार केंद्र सरकार पर तंज कसते ही जा रहे थे कि इसी दौरान रैली में एक शख्स ने उन पर जूता फेंक दिया. इससे पहले लोग या पुलिस उसे पकड़ पाती वह युवक वहां से फरार हो गया. पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए उस युवक को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
घटना के बारे में ओवैसी ने कहा कि ये बेहद हताश लोग हैं जो इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो महात्मा गांधी के हत्यारे हैं. गौरतलब है कि घटना रात के करीब दस बजे के आसपास हुई. जब ओवैसी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस घटना के बाद से ओवैसी समर्थक जहां बेहद गुस्से में हैं वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है.