अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रात के भोजन के साथ माठा खाकर सोए एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हालत बिगडऩे लगी। जिन्हें उपचार के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य 5 सदस्यों की हालत ज्यादा बिगडऩे पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठिताल में रहने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य लोकेश पांडू 6 वर्षीय, राजेश, उदयभान, धनराज, अखिलेश सहित सुंदरी ने रात में खाने के साथ माठे का भी सेवन किया और सो गए थे। कुछ देर बाद अचानक सभी की तबीयत बिगडऩेे लगी। तबीयत ज्यादा नासाज होने पर उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया, जहां उनका उपचार हुआ। इस दौरान सुबह 6 वर्षीय लोकेश की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य राजेश, उदयभान, धनराज, अखिलेश सहित सुंदरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
Read More : MP निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, पंचायत चुनाव पर भी याचिका मंजूर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक