वेंकटेश द्विवेदी/सतना। सतना जिले के उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत पहाड़ी के खखरा एवं देवरी गांव के सैकड़ों आदिवासी सड़क नहीं होने से परेशान है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड नहीं तो, वोट नहीं की नारेबाजी करते हुए और हाथों में तख्ती लिए पंचायत सचिव रामसखा नामदेव को जिले के प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी देवरी गांव के निवासियों को चलने के लिए सड़क तक नहीं है। सड़क न होने से आये दिन गंभीर घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनने में वन भूमि सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
अगर पहाड़ी से देवरी तक वन भूमि के रास्ते कोई जाता है तो मात्र 7 किलोमीटर का यह रास्ता तय कर गांव देवरी कम समय में पहुंच जाते हैं। नहीं तो 40 किलोमीटर घूमकर सड़क के रास्ते पन्ना जिला के गांव से होते देवरी पहुंचते है। समय – समय पर जो भी जन प्रतिनिधि पहाड़ी क्षेत्र में आते हैं उनका ध्यान जरूर दिलाया जाता रहा है लेकिन अभी तक किसी ने नहीं सुनी। हमारी मांग और समस्या निराकरण को लेकर सरकार ध्यान नहीं देगी तो हजारों आदिवासी पंचायत चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ को भी दी गई है।
बता दें कि पहाड़ी से देवरी तक सड़क बनवाने के लिए कई माह पूर्व उचेहरा एसडीएम सहित वन विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन पौंपा गया था। लेकिन आजतक कोई पहल नहीं की गई है। ज्ञापन में ग्रामीण पहलवान सिंह, राममिलन सिंह सहित अन्य के हस्ताक्षर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक