नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव करीब है, ऐसे में भाजपा के लिए निगम के कर्मचारी चुनाव के दौरान परेशानी खड़ी कर सकते हैं. चुनाव से पहले निगम कर्मचारी वेतन, पेंशन व डीए भत्ता लागू करने की मांगों को लेकर हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि कर्मचारियों की निगम के महापौरों से मुलाकात भी हुई, लेकिन कर्मचारियों को कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल सका है. दरअसल उत्तरी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से वेतन और पेंशन नहीं मिला है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए डीए भत्ता को भी लागू नहीं किया गया है. निगम कर्मचारियों की संयुक्त संगठन कन्फेडरेशन ऑफ एमसीडी एम्पलाइज यूनियन ने निगमों के महापौरों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद घोषणा की है कि 13 दिसंबर से कर्मचारी काम बंद हड़ताल करेंगे.
2030 तक भी दिल्ली की सर्दियों में पीएम 2.5 के खतरनाक स्तर पर बना रहेगा: TERI
यूनियन की तरफ से जानकारी दी गई कि शुक्रवार को कंफेडरेशन के सभी घटक दलों की मेयर और निगम प्रशासन के साथ 2 घंटे चली चर्चा बेनतीजा रही, क्योंकि निगम प्रशासन सिवाय आश्वासन के कोई भी ठोस कार्रवाई करने के तैयार नहीं है. वहीं आज की स्थिति में बिना आदेश और सैलरी, पेंशन और DA के कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं. हम 13 दिसंबर सोमवार को प्रदर्शन करेंगे, यह प्रदर्शन निगम हेडक्वॉर्टर सिविक सेंटर पर किया जाएगा. कन्फेडरेशन के कन्वीनर असलम परवेज ने बताया कि निगम की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. करीब 1 लाख कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे, जिनमें सभी डिपार्टमेंट के कर्मचारी होंगे. वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं मिलने से उनके घर के खर्च पूरे नहीं हो रहे हैं. कई कर्मचारी 60 साल से अधिक की उम्र के हैं, उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है.
केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाई, लेकिन उत्तर भारत के दूसरे राज्यों ने ऐसा नहीं किया- DDC
उन्होंने आगे कहा कि तीनों निगमों को फिर से एक कर दिया जाए. वहीं तीनों निगमों का फाइनेंस एक कर दिया जाए, साथ ही केंद्र सरकार एक बार ढाई हजार करोड़ रुपए देकर निगमों की दिक्कतों को खत्म कर दें. निगम और दिल्ली सरकार सिर्फ एक-दूसरे के ऊपर आरोप ही लगाती है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें