नई दिल्ली। दिल्ली में निगम चुनाव करीब हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी कमियों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता के नाम की घोषणा करते हुए निगम पार्षद प्रेरणा सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. दरअसल, इससे पहले उत्तरी निगम के कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया था, जिसके बाद से कांग्रेस दल के नेता की कुर्सी खाली थी.

दिल्ली में सामने आया ओमिक्रॉन का दूसरा मामला, देश में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले, 393 की मौत

 

फिलहाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की ओर से निगम सचिव को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही निगम पार्षद और कांग्रेस दल की नेता प्रेरणा सिंह सोमवार को पदभार संभालेंगी. हालांकि मुकेश गोयल के पार्टी छोड़ने के बाद से कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान है, क्योंकि मुकेश गोयल 5 बार निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनाव में भी आदर्श नगर विधानसभा से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. वह एकीकृत निगम में तीन बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे हैं. इस समय सराय पीपलथला वार्ड से निगम पार्षद हैं.