संदीप शर्मा, विदिशा। जिला स्वास्थ्य विभाग में 24 लाख रुपए का घोटाला (24 lakh rupees scam in health department) उजागर हुआ है। जिले के सिरोंज ब्लॉक में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से शासन को 24 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। यहां चार साल से गैरहाजिर रहीं दो एएनएम का वेतन हर माह निकलता रहा। दोनों एएनएम सिरोंज में पदस्थ हुई थीं, लेकिन एक दिन ही नौकरी पर नहीं आई। मामला तब उजागर हुआ जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने दोनों एएनएम की परिवीक्षा अवधि की। जानकारी सिरोंज बीएमओ से मांगी और बीएमओ ने उन्हें चार साल से गैरहाजिर बताया।

विदिशा सीएमएचओ अखंड प्रताप सिंह (Vidisha CMHO Akhand Pratap Singh)  ने कहा कि सिरोंज और विदिशा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने करीब 24 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। बताया जाता है कि एक एएनएम को करीब 25 हजार रुपये औसत वेतन प्रतिमाह मिलता है। इस तरह दोनों एएनएम के नाम पर एक साल में 6 लाख और चार साल में 24 लाख रुपये निकल गए। मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल दोनों एएनएम की परिवीक्षा अवधि की जानकारी दो साल में लेनी थी। लेकिन कोरोना के कारण ये प्रक्रिया रुकती चली गई। जब हालात सामन्य हुए और वरिष्ठ कार्यालय ने जानकारी मांगी तब इसका खुलासा हुआ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus