रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है, किसान आंदोलन स्थगित हुआ है, खत्म नहीं. किसानों ने आंदोलन को वापस नहीं लिया है. उन्हें विश्वास नहीं है कि एमएसपी पर फैसला होगा या नहीं. मुख्यमंत्री ने आज यहां राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में निजी न्यूज द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में यह बात कही है. कार्यक्रम की शुरूआत में मौन रखकर देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और शहीद अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
जिसके बाद सवाल-जवाब का सिलसिला शूरू हुआ. एंकर के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सात सालों में लोगों को यह पता ही नहीं चला कि आखिर गुजरात मॉडल कहां है. उत्तर प्रदेश के चुनाव पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के लिए सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण राज्य है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सामने हर स्तर पर संघर्ष है, इसके बावजूद प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी ली और वहां मजबूती से नेतृत्व करते हुए वहां कांग्रेस को मजबूत कर रही हैं. आज यूपी के हर गांव में, हर घर में एक कांग्रेसी है, यही हमारी सफलता है. उत्तर प्रदेश की जनता अब अपने मुद्दे पर मतदान करेगी और जनता की बात केवल प्रियंका गांधी ही कर रही हैं, उनकी सभी प्रतिज्ञाएं जनता से जुड़ी हुई और उनके हित में हैं. उत्तर प्रदेश में हम 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देंगे, यह एक बड़ी शुरुआत है. केंद्र सरकार की उज्वला योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सिलेंडर महंगाई के दौर में केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गए हैं. केंद्र अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए ही योजनाएं बनाती है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी के साथ काम कर रहा हूं, पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. जहां जो जिम्मेदारी मिल रही है, वहां काम कर रहा हूं. मेरा सौभाग्य है कि यूपी में प्रियंका जी के साथ काम करने का अवसर मिला.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में एक तरफ सपा है, बीजेपी है, जनता योगी सरकार को फर्श पर पटकने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस को जनता यूपी में सत्ता में लाएगी, परिणाम चौकाने वाले होंगे. सीएम कौन होगा के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल बोले, चुने जाने वाले विधायक और केन्द्रीय नेतृत्व बाद में तय कर लेंगे.
इसे भी पढ़ें – ACCIDENT BREAKING: नंद कुमार साय की गाड़ी को छोटा हाथी ने मारी टक्कर, रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे साय
राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बात पर अडिग रहने वाले और कर्तव्यनिष्ठ नेतृत्वकर्ता हैं. उनमें लड़ने का माद्दा है, यदि कोई एक शख्स केन्द्र पर लगातार हमला कर रहा है तो वह राहुल गांधी ही है चाहे नोट बंदी का मामला हो या लॉकडाउन का. राहुल गांधी में नैतिकता है, आंख से आंख मिलाकर बात करने का साहस है. कांग्रेस अध्यक्ष के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सदस्यता अभियान जोरों पर है. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
सीएम बघेल ने कहा कि 2014 में गुजरात मॉडल पेश किया गया, हम 7 साल से गुजरात मॉडल ढूंढ रहे हैं लेकिन हमें कहीं पर भी दिखाई नहीं पड़ता. गुजरात से देश के दो बड़े नेता हुए हैं, देश की प्रगति में गुजरात का बहुत बड़ा योगदान है, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के रूप में देश को रत्न मिले हैं और वर्तमान में 4 लोगों का योगदान है, जिनमें दो बेचने वाले हैं और दो खरीदने वाले हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कहा कि मैं राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आया हूं, चाहे मैं पक्ष में रहा, चाहे विपक्ष में मेरा लक्ष्य है जनता की सेवा करना. लोगों के हक की लड़ाई लड़नी है. मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का अवसर मिला है. देश की सेवा का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि हम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं, झीरम घाटी की घटना के बाद मौत से और हारने से कभी डर नहीं लगता.
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश के लिए आदर्श के रूप में स्थापित हो रहा है, किसान, आदिवासी, महिला, युवा सभी को रोजगार और उन्नति के बराबर अवसर मिल रहे हैं. धर्म और राम के नाम पर राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था और संस्कृति हैं, यहां की जीवनशैली में राम रचे-बसे हैं. हम गाय के नाम पर वोट नही मांगते बल्कि उनके संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्यरत हैं, राम आस्था है वोट मांगने के लिए नहीं. हमने आदिवासियों, किसानो, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा आज देश भर में है.
इसे भी पढ़ें – छट्ठी मनाकर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, तीन की मौत, चार घायल…
एंकर द्वारा यह पूछे जाने पर – सरकारों ने एमएसपी पर कानून क्यों नहीं बनाया? छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यही दिक्कत है कि हम इतिहास में जीते हैं, उससे सबक नहीं लेते. एमएसपी का ऐलान कांग्रेस ने किया था. पहले मंडियों में एमएसपी से ज्यादा कीमत मिलती थी. जब कीमत नहीं मिलती थी, तब सरकार एमएसपी पर खरीदी करती थी. हरित क्रांति के बाद स्थिति बदल गई. एमएसपी के लिए कमेटी गठित की गई है, लेकिन किसानों को भरोसा नहीं है. किसानों के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है. 15 लाख जुमला, दो लाख नौकरियां जुमला, रोजगार देने की बात पूरी नहीं हुई. कांग्रेस को सरकार पर विश्वास नहीं है. किसानों ने आंदोलन स्थगित किया है, इसीलिए वापस नहीं लिया है. उन्हें विश्वास नहीं है कि एमएसपी पर फैसला होगा या नहीं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे रग-रग में और छत्तीसगढ़ के कण-कण में राम बसे हुए हैं. बीजेपी गाय के नाम पर वोट मांगती है काम नहीं करती. राम आस्था है वोट मांगने के लिए नहीं. पीएम आवास योजना पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रही है. तीन साल में छत्तीसगढ़ के हक के 17 हजार करोड़ रूपए नहीं दिए गए. हमें जैसे ही पैसा मिलेगा हम तुरंत काम शुरू कर देंगे.
छत्तीसगढ़ मॉडल और नक्सलवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी सफलता है कि अब पत्रकार यहां नक्सलियों से सम्बंधित प्रश्न नही करते. थोड़े से क्षेत्र में नक्सली अब सिमट गए हैं. हमने आदिवासी अंचल में रोजगार दिया, लघु वनोपज में वृद्धि की, समर्थन मूल्य में वृद्धि की, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को बेहतर किया. सरकार पर बस्तर और सरगुजा के आदिवासियों का पूरा भरोसा है. केंद्र सरकार हमें चारों तरफ से घेर रही है, वह बदले की राजनीति कर रही है. छत्तीसगढ़ में उसना चावल की 500 मिल हैं, यहां काम करने वाले मजदूर अभी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं केवल केंद्र के एक निर्णय की वजह से कि छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं खरीदेंगे. धान खरीदी के लिए बारदाने नहीं दिए जा रहे.
छत्तीसगढ़ में उन्होंने कुपोषण और गरीबी को सबसे बड़ी समस्या बताई और कहा कि हमारा युद्ध सबसे पहले कुपोषण और गरीबी को खत्म करने के लिए है. हम ऐसी योजनाओं का संचालन कर रहे हैं जिनके माध्यम से इन पर पूरे तरीके से अंकुश लग सके.
रैपिड फायर राउंड में ममता बनर्जी के नाम पर उन्होंने कहा कि वह फायर ब्रांड लेडी है लेकिन वर्तमान में वह किस तरह की राजनीति कर रहीं हैं यह समझना मुश्किल है. जबकि योगी आदित्यनाथ को उन्होंने सर्वहितकारी मठ का मठाधीश बताया, जो मठ के विचारों को ताक पर रखकर नफरत और घृणा की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता ही मोदी जी को जुमलेबाज कहते हैं. सीएम बघेल ने आगामी 2 वर्षाे में विकास संकल्पना पर छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को और भी मजबूती से जमीनी स्तर पर जनहित में लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम पुरखों के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक