मुंबई. सब टीवी का चर्चीत शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से फैंस का फेवरेट बना रहता है. वहीं, अब फैंस को जल्द ही एक झटका मिलने वाला है. जानकारी मिली है कि शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर Raj Anadkat की शो से विदाई हो सकती है. Tappu के जाने के पीछे का कारण Babita ji हो सकती हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Munmun Dutta के कारण Raj Anadkat को शो से अलग होना पड़ रहा है. टप्पू यानी Raj Anadkat का अबतक का सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता की टीम ने Raj के साथ तामलेम बैठाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन पाई. यहां तक कि Raj भी खुद लंबे समय तक कास्ट और टीम के साथ जुड़े रहना नहीं चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें – आप भी कम दाम में खरीद सकते हैं रिफर्बिश्ड लैपटॉप, वारंटी और रिटर्न का भी मिलेगा ऑप्शन …
शो में Raj Anadkat को पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी को रिप्लेस करके लाया गया था. भव्य गांधी ने 2017 में शो को छोड़ा था. भव्य गांधी ने करीब 9 साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ काम किया और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
इसे भी पढ़ें – सामंथा ने ‘पुष्पा’ में आइटम सॉन्ग के लिए ली मोटी रकम, देखें Video
बता दें कि Munmun Dutta और Raj Anadkat के अफेयर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही थी, जिसको लेकर ना ही राज और ना ही मुनमुन दत्ता की तरफ से कुछ कहा गया. ऐसे में राज की विदाई के पीछे मुनमुन दत्ता और उनके रिश्ते की अफवाह को माना जा रहा है. वहीं तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने राज के शो से जाने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. असित मोदी ने कहा कि उन्हें कुछ आइडिया नहीं है कि राज शो छोड़ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक