हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आईटी सिटी इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर में पिछले 10 दिन में 9 बच्चे हुए कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बच्चों में कोरोना संक्रमण (corona infection) दर बढ़ने से स्वास्थ विभाग (health Department में हड़कंप मच गया है। वहीं बीते 24 घंटे 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। वर्तमान समय में इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हैं, जिसमें 9 बच्चे शामिल हैं।
वहीं हाई रिस्क देश नाइजीरिया से इंदौर आए दो बच्चे भई कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले हैं। स्वास्थ विभाग ने एहतियात के तौर पर एमआरटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। दोनों 6 दिसंबर को अपनी मां के साथ इंदौर लौटे थे।
विदेश से यात्रा करके 1229 लोग इंदौर अबतक पहुंचे
इंदौर में अब तक विदेश से यात्रा करके 1229 लोग इंदौर पहुंचे हैं। जिसमें से 746 सैंपल लिए जा चुके हैं। 436 लोगों की सूचना जिस राज्य के थे उन राज्यों को दे दी गई है। बाकी कुछ लोगों तक स्वास्थ विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है। उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग विदेश वापस लौट चुके हैं उनकी सूची भी तैयार की जा रही है।
जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए शनिवार को 17 सैंपल भेजे गए
17 सैंपल आज इंदौर से दिल्ली जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं अब तक इससे पहले 927 सैंपल भेजे जा चुके हैं। 880 के आसपास सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है उनमें ओमिक्रोन या दूसरे नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं होने स्वास्थ्य विभाग के लिए रहात वाली बात है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक