रायपुर. देश के अन्नदाता आज अपने ऐतिहासिक आंदोलन की जीत के बाद दिल्ली की सीमाओं से एक साल 14 दिन के संघर्ष के बाद अपने घरों की वापसी कर रहे है. किसान संगठनों का मानना है कि इस आंदोलन के दौरान 714 से अधिक किसान साथियों ने शहादत दी. उनकी शहादत को नमन करते हुए देश के अन्नदाता के इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में शामिल होते हुए सीटू सहित अन्य जनसंगठनों के लोगों ने अपने घरों पर मोमबत्ती और दीए जलाकर उत्सव मनाया.
सीटू राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि लंबी अटूट लड़ाई और कुर्बानी के बाद हासिल उनकी इस जीत के बाद देश के अन्नदाता की असली दिवाली तो आज ही है. रायपुर में हमारे साथी उनकी जीत का जश्न मनाते अपने घरों पर दीए और कैंडल जलाकर उनका अभिनंदन कर रहे हैं.
धर्मराज महापात्र ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सभी अन्य किसान संगठनों को इस अभूतपूर्व एकता, संघर्ष और जीत पर उनको असंख्य लाल सलाम प्रेषित करते हैं. उन्होंने कहा कि यह देश के हर आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. शहीद किसान साथी अमर रहे. लड़ेंगे और जीतेंगे.