सुनील शर्मा, भिंड। जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे को गोली मार दी। इस गोलीबारी से जहां मां की आंख और नाक में गंभीर चोट पहुंची है वहीं बेटा भी घायल बताया जा रहा है। आरोपी युवक घायल महिला का रिश्ते में नाती लगता है। मामले में मौ थाना पुलिस ने छह लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस से जानकारी के मुताबिक घटना जिले के मौ थाना इलाके में घटित हुई है। छेंकुरी गांव के रहने वाले विनोद नाम के युवक के चाचा ने अपने हिस्से की जमीन गांव में ही रहने वाले गिरीश को बेच दी थी। इस बात से नाराज विनोद उर्फ बंटी का शनिवार को गिरीश के साथ मुंहवाद हो गया। आरोपी बंटी का कहना था कि तुमने वह जमीन क्यों खरीदी। जिस पर गिरीश ने बताया कि तुम्हारे चाचा ने जमीन बेची इसलिए हमने खऱीद ली। इस मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बंटी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गिरीश और उसकी मां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इस हादसे में गिरीश को गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं एक गोली गिरीश की 70 वर्षीय बुजुर्ग मां गंगावती की आंख के पास कनपटी को पार करती निकल गयी। जिससे बुजुर्ग महिला की दोनों आंखें, नाक और कान पूरी तरह चोटिल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल मां-बेटे तो इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।

मौ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। घायलों के बयानों के आधार पर मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद उर्फ बंटी समेत कुल छह लोगों पर धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।