नई दिल्ली। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में असामयिक मौत के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संदेश रविवार को सुबह प्रसारित किया गया. देश के वीर जवानों के नाम प्रसारित संदेश में उन्होंने 1971 में बांग्लादेश के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को परास्त करने करने के अवसर पर मनाए जाने वाले विजय दिवस की बधाई दी है.
Gen Bipin Rawat’s final public message — recorded the evening before the chopper crash, it was to play this morning as part of the 1971 War victory event. pic.twitter.com/mUO2tguw8X
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 12, 2021