शब्बीर अहमद/हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आईटी सिटी इंदौर में रविवार को आग का तांडव देखने को मिला। राजधानी भोपाल में शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। आग लगने के समय घर में महिलाएं और बच्चे थे। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को रस्सी के सहारे नीचे उतारा। वहीं आईटी सिटी इंदौर में सड़क पर जा रही कार देखते ही दखते ‘बर्निंग कार’ (the burning car) में तब्दील हो गई। दमकल की गाड़ी जबतक आग पर काबू पाते, तबतक आग के कारण कार जलकर खाक हो गई। अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।  

राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाने अंतगर्त इलाके में एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के दौरान घर में  बच्चे और महिलाएं थे। आग लगने के कारण सभी जान बचाने के लिए घर के छत पर चले गए। सूचना पर पहुंची पहुंची और फायर ब्रिगेड ने रस्सी के सहारे सभी का रेस्क्यू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाय़ा।

वहीं दूसरी घटना आईटी सिटी इंदौर की है। कार से फैमिली सवार होकर कहीं जा रहे थे। हीरा नगर थाने के सामने अचानक कार के इंजन से धुंआ उठने लगा। कार चालक ने कार के तुरंत रोकर फैमिली के सदस्यों को बाहर निकाला। बाहर निकालते ही कार में आग लग गई। आग ने पूरी कार के पलक झपकते ही अपने आगोश में ले लिया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगे़ड ने आग को बुझाया। हालांकि तबतक आग के कारण कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus