रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पूर्व संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से सौजन्य मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है, 17 दिसंबर को सत्र का समापन होगा.
विधानसभा का सत्र भले ही शीतकाल में हो रहा हो, लेकिन सदन के अंदर का माहौल पूरी तरह से गर्म रहने का आसार है. विपक्षी दल भाजपा पहले झीरम घाटी मुद्दे को लेकर -नए जांच आयोग गठन का मामला जोर-शोर से उठा सकती है. वहीं कवर्धा मामले को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो सकती है. इसके अलावा और कई मुद्दे हैं, जिनपर तीखी नोकझोक हो सकती है.