लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। आदिवासी क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने 40 करोड़ के लागत से बनने वाली आमाडुला से लिम्हाटोला सड़क का भूमिपूजन किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि इससे लोगों का रास्ता सरल हो जाएगा, और उन्हें आने-जाने में तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
बता दे कि आमाडुला से डौंडी मार्ग अत्यंत जर्जर है, जिसके चलते लोगों को ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर तक जर्जर सड़क का सहारा लेना पड़ता था. सड़क निर्माण से अब लोगों को राहत मिलेगी. इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने मंत्री का आभार जताते हुए अपनी दूसरी समस्याओं को भी रखा, जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया.
कार्यक्रम के दौरान आमाडुला सरपंच गायत्री गावड़े, मथेना सरपंच जगनुराम भेड़िया, चिहरो सरपंच छबि राम, लिमउडीही सरपंच सुकदेव पिस्दा, कुंवागोंदी सरपँच अनुसुइया उइके, लिम्हाटोला सरपच कार्तिक दुग्गा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.