पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत ‘अरपा पैरी की धार’ को पहली बार भरतनाट्यम के तहत प्रस्तुत किया गया है. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के 8 कलाकारों ने विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में यह प्रस्तुति दी है, जिसे देखकर दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए.
विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ने शानदार प्रस्तुति पर सभी कलाकारों की सराहना की है. इन कलाकारों में एक आसिफ हुसैन गरियाबंद के निवासी हैं. आसिफ रामायण की प्रस्तुति देने अयोध्या जा रहे हैं. उन्हें रामलीला में लक्ष्मण को रोल प्ले करने का मौका है.
देखिए वीडियो :
https://youtu.be/deP4pcmwfRc