जोहांसबर्ग– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है। जहां टीम इंडिया की पहली पारी महज 187 रन पर ही सिमट गई।
टीम इंडिया ने जीता टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के बल्लेबाज लगातार तीसरे टेस्ट मैच में भी फ्लॉप ही चल रहे हैं। टीम इंडिया की पहली पारी 77 ओवर में ही 187 रन पर सिमट गई।
बल्लेबाजों का प्रदर्शन
जोहांसबर्ग में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी इंडियन बल्लेबाजों का खराब खेल देखने को मिला। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर सके। पुजारा 50 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं विराट कोहली 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा आखिर में भुवनेश्वर कुमार ने भी 30 रन का अहम योगदान दिया। जिसकी वजह से स्कोर 187 रन तक पहुंच पाया। मुरली विजय 8 रन, लोकेश राहुल का खाता भी नहीं खुला, इस मैच में रोहित की जगह खेल रहे अजिंक्या रहाणे 9 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2 रन, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
फिर चली प्रोटीज पेस बैटरी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में कैगिसो रबादा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। मोर्ने मोर्केल, फिलैंडर और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि नगिदी को 1 विकेट मिला।
पहले ही सीरीज जीत चुका है साउथ अफ्रीका
3 मैच की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। टीम इंडिया के सामने सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती है।