चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-37 स्थित ला आडिटोरियम में ‘बोलदा पंजाब’ कार्यक्रम में लोगों के सवालों के जवाब दिए. सिद्धू से पूछा गया कि चुनाव के बाद अगर पार्टी हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया, तो क्या होगा ? जवाब में सिद्धू ने कहा कि उन्हें प्रियंका और राहुल गांधी दोनों पर पूरा भरोसा है. वो उन दोनों को छोड़कर नहीं जा सकते हैं. वे जो भी ड्यूटी उन्हें देंगे, वे निभाइंगे. हालांकि सिद्धू ने कहा कि वे चुनाव के बाद दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर भी वर्तमान वाली स्थिति ही रही, कोई बदलाव नहीं हुआ, तो वे जिम्मेदारी नहीं लेंगे और… छोड़ देंगे.’ वैसे सिद्धू ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ेंगे, पार्टी छोड़ेंगे या राहुल और प्रियंका गांधी का साथ.
गुरदासपुर के कोहाली गांव की हैं Miss Universe हरनाज कौर संधू, सफलता पर मां की छलकी आंखें, भाई ने कहा- ‘छोटी सी बहन बड़ी हो गई’
नवजोत सिद्धू ने कहा कि 2022 में कांग्रेस को सत्ता में ला दो, उसके बाद रेत भी उतने ही में ही बिके, शराब भी महंगी बिके और गुरबाणी का प्रसारण भी एक ही चैनल पर हो, तो सिद्धू जिम्मेदारी नहीं लेगा. सिद्धू मरता मर जाएगा, लेकिन लोगों से धोखा नहीं करेगा. इशारों-इशारों में सिद्धू ने हाईकमान को इस बात के संकेत दे दिए कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया, तो वह केवल पार्टी में शोपीस बनकर नहीं रहेंगे.
Vaccine पर बेअसर Omicron ! चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि
सिद्धू ने कहा, ‘मैं कभी ”शो पीस” नहीं बनूंगा… मैं सत्ता में आने के लिए पंजाब के लोगों से कभी झूठ भी नहीं बोलूंगा’. सिद्धू ने कहा कि न तो मैंने जीवन में कभी कुछ मांगा है और न ही कभी ऐसा करूंगा. मैंने कभी लोगों से वोट भी नहीं मांगे हैं. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी आपको बेहतर या कड़वा बनाती है. मुझे कड़वा अनुभव है. पंजाब में मेरी तीन सरकारों को बनाने में भूमिका रही है. मैं प्रचार कर रहा था, लेकिन इस व्यवस्था में एक अच्छे व्यक्ति को ”शो पीस” बना दिया जाता है. उसे बस चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें