रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं. इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है. इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है. ऐसे मौके पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आयोजित ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में हर वर्ग के लोग खिलाड़ी खेल संघों के पदाधिकारी गण प्रशिक्षक आदि लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाई.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने सभी को शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि 3 साल विकास खेलों के साथ यह नारा मुख्यमंत्री का नारा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी के स्वाभिमान को आसमानों पर रखकर कार्य कर रहे हैं. इसमें किसी की स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाया जा रहा है, जब प्रदेश का मुखिया दौड़ता है तब जनता अपने आप दौड़ती है.
मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए जो सराहनीय कार्य कर रहे हैं, वह राज्य ही नहीं देश विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा है. चाहे वह कोई भी क्षेत्र रहे सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल हो रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री का जितना भी आभार प्रकट करें कम है. आईपीएस दीपांशु काबरा, आयुक्त खेल और युवा कल्याण विभाग श्वेता सिन्हा, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, भरपूर प्रयास और मेहनत से यह आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद.