शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छात्रों के शिवराज ‘मामा’ (Shivraj Mama) लापता हो गए हैं। पिछले चार साल से छात्रों को नहीं मिल रहे हैं और न ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। गुमशुदा शिवराज मामा की तलाश के लिए छात्रों ने छिंदवाड़ा कलेक्टोरेट (Chhindwara Collectorate) परिसर में एमपीपीएससी (MPPSC) और PEB की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने ‘छात्रों के मामा लापता’ के पोस्टर लगा दिए। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में सारे पोस्टरों को हटाया।
पोस्टर में लिखा है कि छात्रों के लिए मामा हुए लापता। 4 साल से छात्रों को नहीं मिल रहे हैं और ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। 4 साल से वैकेंसी नहीं निकलवा रहे हैं। साथ ही एमपीपीएससी और पीईबी की भर्तियां ना निकलने के कारण भी आक्रोश जताया गया है।
जानकारी मिलते ही एसडीएम अतुल सिंह एवं सीएसपी मोती लाल कुशवाहा सहित तमाम प्रशासनिक अमला और पुलिस बल घूम-घूम कर शहर में पोस्टरों की जांच कर रहे हैं।जहां पोस्टर मिल रहे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी बाइट देने से बच रहे हैं। लिहाजा अभी तक प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आया है।
जानिए क्या लिखा है पोस्टर में
छात्रों के लिए मामा हुए लापता
गुमशुदा की तलाश
लापता लापता लापता
मामा लापता है। छात्रों को मिल नहीं रहे है ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। 4 साल से वैकेंसी निकालवा नहीं रहे हैं। MPPSC 2019/2020 का रिजल्ट निकलवा नहीं रहे हैं। MPPSC 2021 की वेकन्सी का भी कोई पता नहीं है।
.इतना ही नहीं PEB की भर्तियां 3-4 साल से निकल नहीं रही है। जिसके कारण लाखों MPPSC/PEB छात्र-छात्राएं डिप्रेशन में हैं। जिस भी सज्जन को मामा जी दिखे कृपया उन्हें ये जानकारी देना।
इनाम- जो भी मामा जी तक हमारी बात बहुत पहुंचाएगा उसे लाखों अभ्यर्थियों की दुआएं लगेगी। (बेरोजगार हैं, पैसे नहीं हैं हमारे पास)
प्रेषक-समस्त एमपीपीएससी/PEB अभ्यार्थी
#NoVacancy NoVote #NoResults NoVote
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक