हेमंत शर्मा, इंदौर। कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने का विरोध शुरू (GST on clothes) हो गया है। केंद्र सरकार (central government) 1 जनवरी 2022 से कपड़े पर जीएसटी 5 से 12 प्रतिशत करने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके बाद इंदौर के कपड़ा व्यापारी इसके विरोध में मैदान में उतर गए हैं। आने वाले समय में व्यापारी बाजार बंद करने के साथ पोस्ट कार्ड अभियान(post card campaign), ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
जीएसटी की मूल्य वृद्धि के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए इंदौर क्लॉथ मार्केट में बैठक आयोजित की गयी जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के कपड़ा व्यापारी शामिल हुए। बैठक में ग्वालियर, मंदसौर, उज्जैन, नीमच, जबलपुर, बुरहानपुर सहित अन्य शहरों के व्यापारी भी शमिल हुए।
दरअसल जीएसटी काउंसलिंग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें सभी तरह के कपड़ों पर जीएसटी में वृद्धि लागू करने का निर्णय लिया है। इससे कपड़ा कारोबारियों में नाराजगी है। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी बढ़ने से व्यापारी और ग्राहक दोनों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी और कई लोग इससे बेरोजगार हो जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक