शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर के कैनरा बैंक के तेलीबांधा ब्रांच में दिनदहाड़े उठाईगिरी की वारदात सामने आई है. शातिर नकाबपोश अज्ञात चोर ने बेखौफ तरीके से बैंक के अंदर से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो चुका है. जानकारी के मुताबिक बैग में 4 लाख रुपए से अधिक की रकम रखी गई थी.

भारत कंस्ट्रक्शन, अवंति विहार के मुंशी प्रभात नायक पैसे जमा कराने बैंक आया हुआ था. इस दौरान मुंशी सोफे में बैग रख अपने नंबर का इंतजार कर रहा था. प्रभात नायक को जब पर्ची भरने बैंक कर्मचारी के काउंटर में बुलाया तो, इस बीच शातिर चोर मौका देख सोफे से बैग लेकर फरार हो गया. शातिर चोर बैंक क्यों आया था, कितने देर से बैंक के अंदर था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

https://youtu.be/0gAqoUrkNXI

गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही उठाईगिरी की वारदात से निपटने के लिए मॉकड्रिल की थी. इस दौरान पुलिस कथित आरोपीयों को कुछ घंटों के भीतर ही पकड़ कर अपनी वाहवाही भी बटोरी थी. लेकिन दिनदहाड़े ऐसी वारदात पुलिस को खुली चुनौती दे रही है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शहर के चौक-चौराहों में नाकेबंदी कर दी गई है. आने-जाने वाले रास्ते के भी सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किया जा रहा है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि उठाईगिरी की सूचना मिली है. बैंक में जाकर तस्दीक की जा रही है. कर्मचारी को शिकायत के लिए थाना बुलाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.