भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना राक्षस से की है. राक्षस वाले इस ट्वीट पर बवाल तय है.

कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर लिखा है कि सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूपी के वाराणसी के दौरे पर हैं. मोदी ने सोमवार को काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया. पीएम मोदी ने क्रूज की सवारी की. इसके बाद वह अस्सी घाट और संत रविदास घाट पहुंचे. यहां उन्होंने संत रविदास को नमन किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस स्टेशन पहुंचे.

राहुल गांधी और मुनव्वर फारूखी में कोई अंतर नहीं: मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- दिग्विजय सिंह राहुल को बुला ले, वो अच्छी कॉमेडी करते हैं

पीएम मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे और विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित किया.

कुणाल-मुनव्वर के निमंत्रण पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज: कहा- दिग्विजय को अगर कॉमेडी करवानी है, तो आलू से सोना वाले पर करवा लें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus