भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना राक्षस से की है. राक्षस वाले इस ट्वीट पर बवाल तय है.
कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट कर लिखा है कि सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे.
सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे। @INCMP @INCIndia @BJP4MP pic.twitter.com/BIbc01ebHQ
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 14, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूपी के वाराणसी के दौरे पर हैं. मोदी ने सोमवार को काशी कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में हुए निर्माण कार्य का जायजा लिया. पीएम मोदी ने क्रूज की सवारी की. इसके बाद वह अस्सी घाट और संत रविदास घाट पहुंचे. यहां उन्होंने संत रविदास को नमन किया. इतना ही नहीं पीएम मोदी देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस स्टेशन पहुंचे.
पीएम मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव, जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचे और विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक