हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 10वीं कक्षा के छात्र को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की सनक भारी पड़ गई. छात्र इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए फांसी लगाने का वीडियो बना रहा था. इस दौरान उसने फांसी का फंदा लटकाया, उसके साथ खेल रहे साथी मोबाइल वीडियो बना रहे थे. तभी अचानक नाबालिग का पैर कुर्सी से फिसल गया और फंदे पर लटक गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी परिजनों को तब मिली, जब उसका छोटा भाई स्कूल से घर पहुंचा.
दरअसल वीडियो बनाने के दौरान किशोर की दर्दनाक मौत का मामला इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके के कबीटखेड़ी का है. यहां रहने वाला आदित्य नायक 10वीं कक्षा का छात्र है. सोमवार शाम वह उस वक़्त हादसे का शिकार हो गया, जब वह सोशल मीडिया के लिए रील्स (वीडियो) बना रहा था.
आदित्य के माता पिता पारिवारिक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से जावरा गए हुए थे. घर पर आदित्य का भाई भी था, लेकिन वह हादसे के वक़्त स्कूल गया था. आदित्य घर के ही करीब रहने वाले अपने से कम उम्र के साथियों के साथ खेल रहा था. इस दौरान उसे आत्महत्या का एक वीडियो बनाने की सनक सवार हुई.
जब आत्महत्या की एक्टिंग कर रहा था और उसका दोस्त वीडियो बना रहा था. वीडियो बन पाता उससे पहले ही दुर्घटना हो गई. किशोर वीडियो बनाने के लिए जिस कुर्सी पर चढ़ा था, उससे उसका पैर फिसल गया और वह फांसी के फंदे पर ही लटका रह गया. इस घटना से डरे सहमे वीडियो बना रहे मासूम मौके से भाग खड़ा हुआ.
मृतक के पिता देवीलाल जब शादी समारोह में जावरा गए हुए थे, उस वक़्त दोपहर दो बजे के करीब किशोर ने अपने पिता को कॉल किया था. पूछा था कि वह कब तक घर आएंगे. इस दौरान पिता ने एक दो दिनों में आने का वादा किया. इसके बाद आदित्य ने वीडियो बनाने का ठान लिया और इसी वक्त हादसा हो गया.
बच्चे के पिता देवीलाल का दावा है कि आदित्य का जब जन्म हुआ था, वह एक महीने से अधिक वक़्त तक रोया नहीं था. चिकित्सकों ने दावा किया था कि उसके मस्तिष्क में ऑक्सीजन का प्रवाह का स्तर कम है. इस लिहाज से वह सामान्य की तरह प्रतिक्रिया करने में वक़्त अधिक लेगा. यही वजह है कि वह अक्सर अपने से कम उम्र के बच्चों से दोस्ती करता था. घटना के वक़्त भी वह अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ मौजूद था. इसीलिए वह डर गए और भाग गए. उसने तत्काल आसपास वालों को सूचना भी नहीं दी.
मृतक के पिता देवीलाल के मुताबिक वह खुद भी बेटे की सोशल मीडिया की सनक से परेशान था. उसने कुछ समय पूर्व ही उसके मोबाइल से कई ऐसे सोशल साइट्स प्लेटफार्म डिलीट करवा दिए थे, जिन पर वीडियो बनाकर अपलोड किए जाते थे. क्योंकि वह पहले ही इस बात का अवलोकन कर चुके थे कि वह सोशल साइट्स पर अधिक सक्रिय रहता है. काफी वीडियो बनाकर अपलोड करता है,
लेकिन जब घर पर कोई नहीं था, तो बेटे ने फिर से एप्पलीकेशन को इंस्टाल कर लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. मृतक के इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर 234 पोस्ट थी. इसमें अधिकतम आदित्य के बनाए हुए रील्स ही थी. इसमें कुछ फोटो थे, बाकी सभी वीडियो थे. इससे साबित होता है कि किशोर पर वीडियो बनाने की सनक सवार थी.
हीरा नगर थाने के पुलिस अधिकारी किशोर कुमार के अनुसार इलाके में रहने वाले छात्र की फांसी पर लटकने से मौत की जानकारी मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मोबाइल पर वीडियो बनाने के दौरान हादसे की जानकारी प्राप्त हुई है. मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है. हादसे के वक़्त बच्चे के आसपास मौजूद बच्चों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक