अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव का ऐलान के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस बीच प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की उदासीनता के कारण राज्यपाल से आचार संहिता उल्लंघन करवाने का मामला सामने आया है।
दरअसल आज मप्र के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल जिला प्रशासन की टीम के साथ रायसेन जिले के ग्राम अगरिया चौपड़ा में सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करने पहुंच थे। यह कार्यक्रम कांग्रेस को नागवार गुजर रहा हैं। कांग्रेस नेताओं की मानें तो राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता हैं जिसकी अपनी मर्यादा होती हैं। अब ग्राम पंचायत क्षेत्र में ऐसे आयोजन कर कही न कही सत्ताधारी बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं। मप्र एससी कांग्रेस के संयोजक प्रभात चावला ने इसे प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग बताते हुए इस मामले को चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान में लेने की मांग की है। ताकि भविष्य में बीजेपी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर निष्पक्ष होने वाली चुनाव प्रकिया को प्रभावित न कर सके।
नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सांस्कृतिक अवधारणाएं और विचार वैश्विक सम्पदा के साथ अभिव्यक्त हुए हैं। वैश्विक महामारी कोविड के दौरान सम्पूर्ण विश्व ने भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों की वैज्ञानिकता को पहचानकर योग, प्राणायाम और आयुर्वेद की महत्ता को स्वीकार्य किया है। आज हमारा देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
हमारे युवा और वैज्ञानिक देश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में अपनी विद्वता की धाक जमा रहे हैं। ऐसी ही अपेक्षा यहां पढ़ रहे युवाओं से भी है। इस सदी की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी कोविड का टीका विकसित कर हमारे वैज्ञानिकों ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। हम सभी उनके आभारी है। कार्यक्रम में रायसेन कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा सहित अन्य अधिकारी कमर्चारी मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक